Monday, July 28, 2014

ईद है जलवा-ए- हिलाल का दिन..........................


ईद है जलवा-ए- हिलाल का दिन। 

आज का दिन बड़े कमाल का दिन। 

भूल जाओ सभी गिले-शिकवे,

प्यार का दिन नहीं मलाल का दिन। 
*****
जलवा-ए- हिलाल=चाँद का दीदार 

-कुँवर कुसुमेश 

Wednesday, July 23, 2014

टमाटर कूद गया.........................


रोता है बाज़ार टमाटर कूद गया।

ग्राहक हैं लाचार टमाटर कूद गया।

सब्जी और टमाटर खाना छोड़ो जी,

सौ रुपया के पार टमाटर कूद गया।

-कुँवर कुसुमेश

Saturday, July 19, 2014

अजब बयान......................


यू.पी.में कम रेप के,केस हुए श्रीमान। 
नेता जी ने दे दिया,ऐसा अजब बयान।।

-कुँवर कुसुमेश

Friday, July 18, 2014

अस्सी रुपया किलो टमाटर.................


उनके सर को  तो सत्ता का ताज मिला। 

फिर से हर व्यापारी तिकड़मबाज मिला। 

मँहगाई डायन ने फिर से  कमर कसी,

अस्सी रुपया किलो टमाटर आज मिला

-कुँवर कुसुमेश

Wednesday, July 16, 2014

बिन बरसे जाने लगा...............



आँख मिचौली खेलता,मौसम अबकी बार। 

बिन बरसे जाने लगा,सावन आखिरकार ।।

-कुँवर कुसुमेश

Tuesday, July 8, 2014

बुलट और प्रीमियम ट्रेन..............



बुलट और प्रीमियम ट्रेन का कैसे लाभ मिले ?

टिकटों की काला बाज़ारी का जब खेल चले।

अब तत्काल टिकट पाना भीं टेढ़ी खीर लगे ,

रेल माफिया,रेल कर्मचारी मिल रहे गले। ।

-कुँवर कुसुमेश   

Tuesday, July 1, 2014

हालत खस्ता......


गया जून आ गई जुलाई। 

विद्यालय में शुरू पढ़ाई। । 

क़लम,किताबें,कापी,बस्ता,

अभिभावक की हालत खस्ता।। 

-कुँवर कुसुमेश